Monday, March 23, 2015

मंत्री जी रोज सुबह पत्नी के पैर छू लेते हैं आर्शीवाद

एक पत्नी द्वारा पति के पैर छूना और उसका आशिर्वाद लेना तो आम बात है लेकिन एक पति द्वारा हर रोज सुबह अपनी पत्नी के पैर छूकर आशिर्वाद लेना एक हैरान कर देने वाली खबर है।

दरअसल, वह पति और कोर्इ नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के ‌महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार है।
संदीप अपनी पत्नी की इतनी इज्जत करते हैं कि वह हर रोज सुबह पत्नी रितु के पैर छूकर उनका आशिर्वाद लेते हैं।
उनकी पत्नी रितु भी उन्हें मुस्कुरा कर गुड लक का आर्शीवाद दे देती हैं। कभी-कभी रितु उन्हें खूब तरक्की करो और सदा सुहागन रहो जैसे भी आशीर्वाद दे देती है। संदीप कुमार ने यह बात महिला दिवस के दिन 8 मार्च को दिल्ली सचिवालय में हुए एक कार्यक्रम में कही थी। इस बात के साथ ही संदीप को ढेरों फोनकॉल आ रही हैं।
कुछ लोग तो इस काम के लिए संदीप की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ में उन्हें बेहद तीखी टिप्पणियों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
संदीप बताते हैं कि मेघालय से एक 93 साल के अंकल का फोन आया था और उन्होंने कहा कि वो संदीप की इस बात की सराहना करते हैं। वहीं ऐसे भी लोग भी है जो संदीप की इस बात से बेहद खफा नजर आए।
संदीप कहते हैं कि कुछ ने तो ये तक कहा कि पुरूष प्रधान समाज में वो ऐसा कैसे कर सकते हैं। संदीप ने कहा कि मेरी शादी के बाद रितु ने जो कुछ किया उसके कारण वो रितु की इज्जत करते हैं और इसीलिए उनके पांव भी छूते हैं।
वहीं, जब रितु से पूछा गया‌ कि क्या वो भी संदीप के पैर छूती हैं तो वो हंसते हुए कहा कि हां वो करवा चौथ के दिन संदीप के पांव छूती हैं।
हरियाणा के सारंगथाल गांव में पले बढ़े संदीप कुमार ने बताया कि उन दोनों ने 5 अप्रैल 2011 को लव मैरेज की थी। दोनों की मुलाकात दयाल कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को 8 साल तक डेट किया था।

Friday, June 6, 2008

महगाई ने तोड़ी कमर

दालों और खाद्यतेलों के भाव अभी भी कम नहीं हुए हैं महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । नए आँकड़ों के अनुसार मुद्रास्फीति की दर ८.24 प्रतिशत तक जा पहुँची है. माना जा रहा है कि खाद्य तेलों की क़ीमतों ने महंगाई बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। महंगाई के और बढ़ने की ख़बरें ऐसे समय में आई हैं जब पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस की क़ीमतों में तेजी से बढोतरी हुए है। इस बीच देश में पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्यों में वृद्धी को लेकर हो रहे विरोध प्रर्दशन जारी हैं। गौरतलब है की दुनिया के दूसरे देश भी महंगाई से जूझ रही है। वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने महंगाई पर चिंता जताते हुए कहा है कि कच्चे तेल की क़ीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते मुद्रास्फीति का यह हाल है. विपक्ष भाजपा ने बढ़ती मंहगाई को लेकर सरकार की कड़ी निंदा भी की है। प्रधानमंत्री ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए मंत्रियों को विदेशयात्राओं में कटौती करने सहित कई सलाह दी हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार को फिजू़लखर्ची रोकने को कहा है। सवाल उठता है की क्या इस तरह के कदम उठाकर मंहगाई पर काबू पाया जा सकता है?

Tuesday, March 25, 2008

पिता ने काटी पुत्री की नाक

बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसको सुनकर आपके रूह कांप जायेंगे । एक पिता ने अपनी नौ वर्षीया पुत्री की नाक महज इसलिए काट डाली क्योंकि उसे अपना मंत्र सिद्ध करना था। घटना की खबर पाते ही पुलिस ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया तथा पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्धविश्वास में डूबे विक्षिप्त पिता ने पुत्री की नाक काटकर घर के मंडप में स्थापित ईष्ट देवी के पिंड पर चढ़ाकर मंत्र सिद्ध किया। विक्षिप्त पिता ने दो माह पूर्व भी अपनी बेटी के साथ कुछ ऐसी ही हरकत करने की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो सका था। अस्पताल में भर्ती लड़की की हालत बहुत ही नाजुक स्थिति में है। यह कैसा समाज है जंहा आज भी इस तरह के कार्य को अंजाम दिया जाता है।

Monday, March 24, 2008

शिक्षित बेरोजगारों की बढ़ती संख्या



भारत में जंहा रोज नई तकनीक विकसित हो रही है उसके लिये प्रोफेस्नलों की भी मांग बढ़ती जा रही है। इन सब के बाद भी देश में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है । आईआईएम् व आईआईटी जैसे शिक्षण संस्थानों से शिक्षा पाने वाले छात्र या तो विदेश चले जाते है या अपने हीं देश में रहकर मोटी रकम कमाते है । वंही दूसरी तरफ सामान्य दर्जे के जो शिक्षण संस्थान है वंहाके छात्र नौकरी प्राप्त कर लेते है है या ओ भी शिक्षित बेरोजगारों के कतार में खडे हो जाते है । सरकार सभी को रोजगार मुहैया कराने की बात तो करती हैं , लेकिन क्या उनलोगों पर ध्यान देती है जो उच्य डिग्री प्राप्त करके भी सडको पर घूम रहे है। कुछ दिन पहले की बात है, केंद्रीय ग्रामीण मंत्री रघुवंस प्रसाद सिंह एक सेमिनार में कहा की लोगों को स्वरोजगार करना चाहिए ताकि अपने साथ- साथ और भी लोगों को रोजगार मिल सके । मंत्री जी का सुझाव तो अच्छा लगा, लेकिन इस पहलू पर मेरा विचार यह है की लोगों को रोजगार के लिए पैसों की जरुरत होती है जिसे लोन लेकर हीं पुरा किया जा सकता है और मध्यम वर्गीय परिवार को बहुत ही मुश्किल से लोन मिलता है। केन्द्र सरकार यदि चाहती है की देश तरकी करे सबसे पहले बेरोजगारों को उनके शिक्षा के अनुरूप रोजगार मुहैया करना होगा । यदि सरकार इनमे विफल होती है तो हम जिस विकशित देश का सपना देख रहे है उसे छोर देना चाहियऐ ।

Thursday, March 20, 2008

होली मुबारक हो


होली के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये
होली ही एक ऐसा पर्व है जिसमे दुश्मन भी दोस्त बन जाते है।

Saturday, March 15, 2008

दिल्ली नॉएडा बसों में गुंडागर्दी



दिल्ली से नॉएडा जाने वाली बसों में यात्रियों को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है । अक्सर देखा जाता है कि बसों के परिचालक यात्रियों से ढंग से पेश नही आते । यदि आप नॉएडा जा रहे है तो जरा संभल के कंही ऐसा न हो की आपका मूड ख़राब हो जाय, जब मूड ही ख़राब हो जाएगा तो आप ही आप बताये आप कोई काम ढंग से कर पाएंगे । अक्सर देखा जाता है बस परिचालाक यात्रियों से जानवरों की तरह व्यवहार करते है यदि कोई यात्री इसका विरोध करता है तो उसे बस से निचे फेंक देने की धमकी भी देते है। ये दिल्ली सरकार का कैसा कानून है जहा बस वाले खुलेआम गुंडागर्दी करते और उनका सुध लेने वाला कोई नही है । दिल्ली सरकार हमेश महिलाओ की सुरक्ष की बात करती है , लेकिन ये बात ठेंगा नजर आती है , दिल्ली नॉएडा बसों में सबसे अधिक मुश्किलो का सामना महिलओं को ही करना पड़ता है । चुकी ये महिलाए कामकाजी होती है इसलिए इन्हे अक्सर इन बसों में यात्रा करनी पड़ती है छेरछार की घटना तो अब आम बात हो गई है । ये थाने में रिपोर्ट भी दर्ज नही करा सकती क्योंकि इन बसों में इनका रोज का आना जाना होता है। अधिकतर महिलओं का कहना है की दिल्ली नॉएडा बसों में यात्रा तो इश्वर भरोसे ही होता है ।